वास्तु टिप्स : घर में खुशियां लाने के लिए लगाएं यह पौधे घर की जुड़ी हुआ समस्या और खुशियों का है खजाना
Shree Lifestyle : माना जाता है कुछ पेड़ पौधे वास्तु के अनुसार शुभ और कुछ पौधे अशुभ माने जाते हैं कौन से पौधे घर में लगाएं जाने चाहिए और कौन से नहीं आइए जानते हैं।
कौन से पौधे घर में लगाए
आइए जानते हैं जिस तरह मनुष्य या फिर जीव जंतु को जीने के लिए पानी का सबसे प्रमुख योगदान माना गया है उसी तरह पेड़ पौधे भी हमारे जीवन का प्रमुख आधार है और वास्तव में भी पेड़ पौधों का विशेष महत्व माना गया है अगर आप अपने घर में वास्तु के अनुसार पौधों को लगाते हैं तो आपके घर में कभी नकारात्मक शक्तियां नहीं प्रवेश करती हैं और आपके घर में सुख शांति स्वास्थ्य समृद्धि बनी रहती है स्वास्थ्य के अनुकूल कुछ पौधों को लगाने से होता है लाभ कुछ पौधे को लगाने से घर की साज-सज्जा और सुंदरता प्रदान होती है और वास्तु के अनुसार घर में या घर के आसपास विशालकाय वृक्ष नहीं लगाते हैं क्योंकि विशाल वृक्षों की जड़ें बहुत दूर तक फैलती है जिससे कि घर की दीवारें और नीव को नुकसान पहुंचा सकती हैं और बड़े वृक्षों में अनेकों जीव-जंतुओं का वास होता है जो कि आपके घर के अंदर गंदगी भी फैला सकते हैं।अगर आप अपने घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं तो यह और भी ज्यादा फलदाई माना जाता है।
किस दिशा में लगाएं कौन सा पौधा
मकान के उत्तर और पूर्व दिशा में लगाएं पौधा उत्तर दिशा में देवी और देवताओं का निवास रहता है घर के उत्तर दिशा में गुलहड़ और कंदील का वृक्ष लगाए हो सके तो घर की उत्तर दिशा में फूलों के वृक्षों के साथ-साथ किसी फलदार वृक्ष को भी लगाएं और घर की पश्चिम दिशा में नीम का वृक्ष लगाएं पश्चिम दिशा में नीम के वृक्ष को लगाना शुभ माना जाता है ।
नीम का वृक्ष
नीम के वृक्ष में शीतला माता का निवास रहता है और जिसके दरवाजे पर नीम का वृक्ष होता है उसके यहां कभी किसी वस्तु की कोई कमी नहीं रहती है और उस घर के लोग बिल्कुल निरोगी रहते हैं जिनके दरवाजे पर नीम का पौधा लगाने की जगह नहीं है वह लोग अपने प्रवेश द्वार पर नीम की पत्तियां बांधते हैं क्योंकि नीम की पत्तियां और पेड़ शुभ माना जाता है क्योंकि नीम के अंदर अनेकों आयुर्वेदिक फायदे भी पाए जाते हैं और इसको अनेकों दवाइयों के रूप में इस्तेमाल करते हैं नीम की लकड़ी से खिड़की दरवाजा फर्नीचर आदि बनवाए जाते हैं जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते और इसकी पत्तियां छाल दातुन का भी प्रयोग किया जाता है और अपने आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहता है और इसकी हवा और छाया गर्मियों में काफी फायदेमंद होती है ।
केले का पौधा
केले का पौधा घर के दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए केले का पौधा घर में सुख शांति और धन धान्य का प्रतीक माना जाता है और शादी विवाह के शुभ अवसरों पर केले का ही मंडप बनाया जाता है घर की पूजा पाठ में भी भगवान के लिए भी मंडप केले के पत्ते से ही सजाया जाता है और और आज भी जगन्नाथपुरी में बताया जाता है कि वहां जो जगन्नाथ जी का भोग प्रसाद भोजन का प्रसाद दिया जाता है वह आज भी केले के पत्ते में परोसा जाता है और केले का वास्तुशास्त्र में विशेष महत्व माना जाता है।
तुलसी का पौधा,लगाने से माता तुलसी रहती है प्रसन्न।
घर के आंगन के बीचो बीच में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए जिससे कि जब आप तुलसी को अर्घ्य दे रही हूं तो आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए क्योंकि तुलसी का एक पौधा 10 पौधों के बराबर ऑक्सीजन छोड़ता है और तुलसी के पौधे में दवाइयों के साथ साथ आयुर्वैदिक गुण भी पाए जाते हैं आयुर्वेदिक की माने तो तुलसी की पत्तियों में काफी आयुर्वेदिक दवाइयां भी पाई जाती है इससे खांसी जुकाम सर्दी के साथ-साथ को रोना जैसी महामारी से लड़ने की अधिक क्षमता पाई जाती है और तुलसी का पौधा गमले में लगाने के बाद भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए ।
किन फूलों का लगाना है सुभ घर में गेंदा कमल बेला चमेली मोगरा गुलहड़ रातरानी विष्णुकांता आदि का लगाना शुभ माना जाता है यह सभी पौधे और पुष्प अपने साथ-साथ दूसरों के मन को भी प्रभावित करते हैं यह सभी पुष्प पूजा में प्रयोग किए जाते हैं और इन पुष्पों की माला बनाकर पूजा के स्थान को सजाने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं और खुश होते हैं और देते हैं सुख शांति का आशीर्वाद।