सचित्र- भूमि पूंजन एवं शिलान्यास करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह
देश विदेश में लोगों की जुबां पर मिठास घोलेगा शिवगढ़ का शहद : दिनेश प्रताप
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने किया शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास
शिवगढ़ में 13 करोड़ की लागत से बनेगा शहद उत्कृष्टता केंद्र
शिवगढ़,रायबरेली। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नेशनल बी कीपिंग एण्ड हनी मिशन योजना अन्तर्गत स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रक्षेत्र शिवगढ़ में 13 करोड़ की लागत से शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया। शुक्रवार को उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेशी व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिवगढ़ कस्बा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रक्षेत्र में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर 10 करोड़ की लागत से बनने वाले शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया तथा बाउंड्रीवॉल के लिए 3 करोड़ एक लाख की सौगात दी। इस दौरान स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवगढ़ का शहद देश विदेश में लोगों की जुबां पर मिठास घोलेगा। जहां पुरुष अपना काम करेंगे वहीं महिलाएं मधुमक्खी पालन करके परिवार की आय बढाने में मदद करेंगी। जिन्हें मधुमक्खी पालन के लिए नि:शुल्क बॉक्स दिया जाएगा। माताएं,बहने सरसों के खेत में, आम के बैग में, ईकोलिप्टस की बाग में बाक्स रखकर आसानी से मधुमक्खी पालन कर सकेंगी,बाकी व्यवस्था हमारा विभाग करेगा। महिलाएं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, इलाज से लेकर शहद खरीदने तक की व्यवस्था विभाग की होगी, महिलाएं आसानी से शहद उत्कृष्टता केन्द्र पर शहद बेंच सकेंगी। शहद उत्कृष्टता केंद्र से शिवगढ़ का शहद देश-विदेश भेजा जाएगा, जो लोगों की जुबां पर मिठास घोलेगा। उन्होंने कहा कि गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी,पालन के अतिरिक्त मधुमक्खी पालन आय का स्रोत बनेगा। इस केंद्र के संचालित होने पर यहां रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे, मधुमक्खी पालन से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने क्षेत्र के गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर उद्यान निदेशक विजय बहादुर द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार, नरेंद्र प्रताप, धर्मेंद्र भारती,एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा, नन्दकिशोर तिवारी, राजकुमार सिंह, लल्लन सिंह, बलबीर सिंह, शरद सिंह,केसरी प्रताप सिंह, रतीपाल रावत, बंसीलाल लोधी, अरुण यादव,सुनील सिंह, संदीप सिंह, अंकित वर्मा,अनिल यादव, राजकुमार शुक्ला, राजकुमार यादव, जानकीशरण जायसवाल, अशर्फीलाल यादव, उमेश सिंह, संतू सिंह, राजकिशोर बाजपेई, उमाकान्त अवस्थी,पवन मिश्रा, प्रांजुल अवस्थी ,ध्यानू पाण्डेय, लवकुश सिंह, मनोज कुमार,दुर्गेश बहादुर, यादव राजेश त्रिवेदी, अरुण अवस्थी, पंकज मिश्रा, ललित तिवारी, संजू दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी