सचित्र – कंबल बांटते हुए समाजसेवी अंजनी दीक्षित
मकर संक्रांति पर समाजसेवी अंजनी दीक्षित ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली वार्ड में किया कंबल वितरण
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत स्थित परशुराम भवन में रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी दीक्षित ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नि:स्वार्थ भावना से शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली वार्ड में 4 दर्जन से अधिक गरीब, बेसहारा,बृद्धों दिव्यांगों को कंबल भेटकर जरूरतमंदों की मदद की। ज्ञात हो कि समाजसेवी अंजनी दीक्षित व उनके बेटे युवा समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले हर साल की तरह दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से लगातार शिवगढ़ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के साथ ही क्षेत्र में गांव-गांव कंबल वितरण अभियान चलाकर जरूरतमंदों को कंबल भेंट करने के साथ ही हर संभव मदद कर रहे हैं। जिनके इस सेवाभाव की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। जिनके द्वारा इस वर्ष अब तक डेढ़ हजार से अधिक जरूरतमंदों को कंबल बांटे जा चुके हैं। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले अंजनी दीक्षित, राज दीक्षित का मानना है कि उनके पास जो भी है वह ईश्वर की देन है प्रभु महाकाल ने उन्हें इस लायक बनाया है कि जरूरतमंदों की सेवाकर सके भगवान भोलेनाथ की कृपा से उनका यह सेवाभाव निरन्तर जारी रहेगा। कि मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अंजनी दीक्षित, लवकुश मिश्रा, राधे गुप्ता, अमन त्रिवेदी, छोटू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी