सचित्र वर्षों से धूल फांक रहा जनरेटर, डाकघर में लाइट का इंतजार करते ग्रामीण
डाक विभाग के अधिकारियों का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण तथा कर्मचारी
वर्षों से धूल फांक रहा डाकघर का जनरेटर ! जिम्मेदार मौन
शिवगढ़,रायबरेली। डाक विभाग के उच्चाधिकारियोंं की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों एवं कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। मामला डाकघर शिवगढ़ का है जहां डाकघर का जनरेटर पिछले कई सालों से खराब पड़ा धूल फांक रहा है। डाकघर के तीन कम्प्यूटर , तीन प्रिंटर लम्बे समय से अघोषित विद्युत कटौती तथा 150 एएच की एक बैट्री, एक इनवर्टर के भरोसे चल रहे हैं। हर रोज की तरह मंगलवार को डाकघर शिवगढ़ में आधार कार्ड बनवाने आए भारी संख्या में आए क्षेत्रीय ग्रामीण तथा बच्चे बिजली जाने के बाद सिस्टम बन्द होने से घण्टों बिजली का इन्तजार करते नजर आए, 12 किलोमीटर दूर से 2 मासूम बेटियों का आधार कार्ड बनवाने आई श्रीमती, 7 किलोमीटर दूर से आई रामरती,15 किलोमीटर दूर से आए रामदीन, सुखमीलाल ने बताया कि सुबह 8 बजे से अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे दोपहर बाद लाइट चले जाने से कम्प्यूटर बंद हो गए लाइट का इन्तजार कर रहे हैं साहब बोले समय से लाइट आ जाएगी तो बना देंगे नहीं तो फिर कल आना। वहीं ओमप्रकाश, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सोनू ने बताया कि जब यहां रजिस्ट्री करने आओ तो पता चलता है लाइट ही नहीं है कई बार लाइट के अभाव में वापस लौटना पड़ा। इस बाबत जब शिवगढ़ डाकघर में तैनात पोस्ट मास्टर पंकज तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 150 एएच की एक बैटरी और एक इनवर्टर है जिससे तीन सिस्टम चलते हैं। एक से मेल का काम होता है, दूसरे से आधार का, तीसरे से एसबी का जिसके चलते लाइट जाने के बाद कुछ देर बाद इनवर्टर में लगी बैट्री बैठ जाती है,जिससे सिस्टम बंद हो जाते हैं। यहां मिनट-मिनट पर विद्युत कटौती होती है विद्युत आपूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं है कई-कई घण्टे बिजली का इन्तजार करना पड़ता है जिसके चलते काफी समस्याएं हो रही है। उन्होंने बताया कि उनको यहां आए हुए 16 माह हो गए हैं उसके पहले से जनरेटर खराब है जिसको सही करने के लिए तथा बैट्री बढ़वाने के लिए ढाक अधीक्षक रायबरेली को कई बार पत्र भेजा गया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी