परिषदीय स्कूल में पढ़ बना पीसीएस, यूटा ने दी बधाई
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : परिषदीय विद्यालय के प्रति कोई कुछ भी कहे, लेकिन सफलता के परिणाम कही न कही विद्यालयों का वास्तविक आंकलन समाज को करा ही देते है। यूँ तो इन परिषदीय विद्यालयों के प्रति समाज की सोच कुछ भी हो लेकिन जिले के विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय किसुनदासपुर के अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले ग्राम काजियापुर निवासी राजकुमार ने इन विद्यालयों की उपयोगिता को सिद्ध कर दिया है।
उक्त सफलता पर उसी परिषदीय विद्यालय के शिक्षक व यूटा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने राजकुमार से मिलकर उनकी प्राथमिक शिक्षा के दौरान की याद ताजा की। ज्ञात हो राजकुमार के पिता भी परिषदीय विद्यालय में ही सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत माँ गृहणी है। राजकुमार को यह सफलता तीसरी बार मेंस और पहले ही इंटरव्यू में मिली। इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज बाराबंकी व स्नातक लखनऊ के क्रिश्चियन कालेज के पूर्ण की।
पीसीएस में चयनित होकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे शिक्षकों में यूटा ब्लॉक सिरौली गौसपुर के मंत्री मनीष बैसवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ,जूनियर संघ के अध्यक्ष रामानंद ,मंत्री अनिल कुमार,चंदन शुक्ला,राकेश यादव,राकेश कुमार,श्रीकांत वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।