विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटा पैरापेट ! ग्रामीणों में रोष
शिवगढ़,रायबरेली। विद्युत पोल लेकर जा रहे हैं ट्रैक्टर की टक्कर से कसना माइनर पर बनी पुलिया का पैरपेट टूटने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। मामला क्षेत्र के कसना गांव का है जहां से ट्रैक्टर में विद्युत पोल बांधकर राजापुर की ओर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से कसना माइनर पर बनी पुलिया का पैरापेट टूटकर माइनर में पलट गया। पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य ने बताया कि उनके काफी प्रयास के बाद पुलिया का क्षतिग्रस्त पैरापेट बना था। जो रविवार को विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटकर माइनर में गिर गया है। पैरापेट टूटने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पुलिया का पैरापेट क्षतिग्रस्त होने से काफी दुर्घटनाएं होती थी। पैरापेट टूटने से फिर से दुर्घटनाएं बढ़ जाएंगी। ग्रामीणों का कहना है कि गलती से किसी साधन से विद्युत पोल टूट जाता है तो विद्युत विभाग उस पर जुर्माना ठोक देता है। विद्युत विभाग की लापरवाही से माइनर का पैरापेट टूटा है विद्युत विभाग को पैरापेट बनवाना चाहिए, यदि क्षतिग्रस्त पैरापेट नहीं बना तो विद्युत विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा। वहीं इस बाबत बात करने के लिए जब सिंचाई विभाग शारदा सहायक शारदा खण्ड लखनऊ के सम्बंधित जेई पंकज शिवहरे के पास फोन मिलाया गया तो उनका फोन नही उठा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी