पंकज अग्रवाल ने चेयरमैन प्रत्याशी के पद के लिए किया नामांकन,कहा हमारा परिवार हमेशा समाजसेवा में लगा रहा है
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी के लिए पंकज अग्रवाल ने किया नामांकन।
नामांकन के दौरान पंकज अग्रवाल के साथ स्थानीय सैकड़ों समर्थकों ने नारेबाजी के साथ नामांकन किया, पंकज अग्रवाल चेयरमैन पद के लिए काफी दिनों से प्रचार प्रसार हैदरगढ़ की जनता के बीच कर रहे थे, वैसे पंकज अग्रवाल ठाकुरद्वारा वार्ड से सभासद पति थे और इन्होंने हैदरगढ़ के कई वार्डों में गरीब असहाय लोगो को आवास दिलवाया है, जिससे जनता के लोकप्रिय नेता हो गए थे, और जनता के सहयोग से हैदरगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं, तथा नामांकन के दौरान नगर पंचायत के स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों समर्थकों व महिलाओं खुलकर शामिल हुई है।











