शिवली में अजगर दिखाई देने से मचा हड़कम्प
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र में शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित शिवली गांव में एक बार फिर विशालकाय अजगर की मौजूदगी ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शुक्रवार दोपहर को सड़क के पास दिखाई दिए इस अजगर को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। शिवली निवासी अमन त्रिवेदी के अनुसार, लोगों की आवाज सुनकर अजगर तुरंत पास में स्थित बांस की कोठ में जा छिपा। यह घटना पिछले तीन दिनों में दूसरी बार हुई है। इससे पहले भी अजगर को इसी स्थान पर देखा गया था और तब भी वह इसी बांस की कोठ में छिप गया था। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। स्थानीय लोगों में इस बात की चिंता है कि अजगर की मौजूदगी से कोई दुर्घटना न हो जाए। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी