अहिल्याबाई होल्कर चौक के नाम से पंड्राबल चौराहे को मिलेगी नई पहचान : विधायक अनिल शर्मा
- विधायक ने अहिल्याबाई होल्कर चौक का किया भव्य शिलान्यास
- महासंपर्क अभियान के तहत विधायक ने सभा को किया संबोधित
उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के तहत पंड्राबल चौराहे स्थित अहिल्याबाई होल्कर चौक का शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने सैकड़ों बघेल समाज के लोगों के साथ मिलकर शिलान्यास किया है। शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनिल शर्मा के प्रयास से विभिन्न समाज के छह चौकों का निर्माण कराया जा रहा है। शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने कहा अब पंड्राबल चौराहे की पहचान अहिल्याबाई होलकर चौक के नाम से होगी।
जनपद के शिकारपुर विधानसभा के छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड स्थित पंड्राबल चौराहे पर पूर्व राज्यमंत्री व शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर चौक का शिलान्यास किया है। सोमवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने बघेल समाज के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर चौक का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। उसी दौरान बघेल समाज के लोगों ने विधायक अनिल शर्मा को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया है। उसी दौरान विधायक अनिल शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया है।
आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाज के लोगों के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर चौक सहित छह चौक बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
विधायक के प्रस्ताव से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर बनाए गए चौक से उन्हें नई पहचान मिली है। भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत लोगों को मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की है।
योगी सरकार में शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है, जिसमें मुख्य रूप से शिकारपुर पहासू, शिकारपुर जहांगीराबाद, शिकारपुर खुर्जा, पहासू छता#री शामिल हैं। सड़क चौड़ी होने के बाद लोगों को तहसील पहुंचने में काफी आसानी हुई है। भाजपा नेता कुश शर्मा ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला है ।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत वीरेंद्र लौर, ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार, शिकारपुर ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, परवेंद्र देशवाल, ओम शर्मा, नीटू शर्मा, रामपाल बघेल, राजकुमार अनिल सूर्यवंशी, प्रेमपाल बघेल, हेतराम सिंह, गुलाब सिंह बघेल, अमीचंद बघेल, धर्मवीर सिंह, आरती पंचम सिंह प्रधान, चोखेलाल सिंह आदि मौजूद रहे।