पंचायत सचिव ग्राम प्रधान सहित कई पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोसूपुर गांव निवासी एक युवक न्यायालय में न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि मेरे माता पिता का निधन हो चुका है ग्राम प्रधान व उनके पुत्र तथा ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवार रजिस्टर में एक गैर जनपदीय युवती को मेरे पिता की दूसरी पत्नी बताकर मेरी पैतृक सम्पत्ति लगभग 50 बीघा कीमती जमीन हड़पने की साजिश रच रहे है, जिसके बाद न्यायालय द्वारा वादी की याचिका पर गौर किया तो सच्चाई समाने आ गई जिसके बाद न्यायालय द्वारा कूटरचित में शामिल ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 5 लोगो मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
जानकारी के अनुसार मामला विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोसूपुर से जुड़ा हुआ है। उक्त गांव निवासी रोहित सिंह ने जनपद न्यायालय में इसी माह की 3 दिसंबर को वाद दायर किया था। रोहित सिंह ने न्यायालय को बताया कि उनके पिता रामफेर सिंह की मृत्यु 23 जून 2020 को हो गई। उनकी माता रामावती की भी 15 अगस्त 2017 को मृत्यु हो चुकी है। बताया कि उनके पिता के नाम लगभग पचास बीघा कृषि योग्य भूमि है। पीड़ित रोहित सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत के बाद उनके नाम की भूमि हड़पने के इरादे से ग्राम प्रधान, उनके पुत्र एवं ग्राम विकास अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने साजिश रची। इन आरोपियों ने जनपद अयोध्या के थाना बाबा बाजार के ग्राम सुनबा निवासिनी महिला इन्द्र कुमारी को पीड़ित रोहित के पिता रामफेर सिंह की पत्नी के रूप में परिवार रजिस्टर में दर्ज करा दिया।
पीड़ित ने न्यायालय को बताया कि फर्जी तरीके से उनके पिता की पत्नी के रूप में परिवार रजिस्टर में दर्ज की गई महिला इन्द्र कुमारी पांच वर्षों वर्ष 2017 से विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं। जबकि उनके पिता की मौत को दो वर्ष ही हुए हैं। पीड़ित की फरियाद पर न्यायालय ने परिवार रजिस्टर में दर्ज की गई आरोपी महिला उनके संबधी के अलावा ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी एवं प्रधान पुत्र के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश हैदरगढ़ पुलिस को दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।