अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
- लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था युवक, घर वापस आते समय हुआ हादसे का शिकार
- युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
शिवगढ़ (रायबरेली) देर रात थाना क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाइवे पर अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है
थाना क्षेत्र के तरौंजा मजरे कुम्भी निवासी युवक सचिन उर्फ अर्जुन दीक्षित जो कि लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। जो बुधवार की रात बाइक से अपने घर आ रहा था तभी रात करीब 10 बजे मृतक की मां शैल कुमारी ने फोन करके सचिन से पूछा तो सचिन ने बताया कि वह बछरावां में है रात 11 तक जब सचिन घर नहीं आया तो मां ने दोबारा फोन किया तो सचिन का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
आधा घण्टे बाद यह जानकारी मिली कि अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प के पास एक दुर्घटना हुई है जिसमें एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। जब परिजन वहां पहुंचे तो सचिन उर्फ अर्जुन की मृत्यु हो चुकी थी। जिसे परिजन एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात सचिन उर्फ अर्जुन को मृत घोषित कर दिया, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी