नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान के दिशा निर्देश में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान रामपाल स्मारक इंटर कॉलेज नयामतगंज ब्लॉक पूरेडलई ,बाराबंकी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख  रत्नेश कुमार सिंह  ने माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।सिंह ने युवाओं को सम्बोधित कर हुए कहा की युवाओं को खेल कूद को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।मुख्य अतिथि  ने कब्बडी की विजेता सेमरी टीम व उपविजेता नियामतगंज को मैडल, टीशर्ट देकर सम्मानित किया।अनुदेशक कुलदीप प्रताप सिंह  ने कब्बडी बालिका वर्ग में विजेता खेतासराय व उपविजेता नियमतगंज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के खेल कोच अमृत लाल ने 100मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम नीलू रावत, दिवतीय रेशम रावत , तृतीय अंतिमा यादव को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में खेल कोच कुलदीप प्रताप सिंह,अमृत लाल, उमेश चंद्र मौर्य, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संजीव कुमार मौर्य, दीपक कुमार ,आकाश दुबे, सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *