उप जिला अधिकारी के आदेशों का नहीं दिखा असर 24 घंटे भी नहीं बीते फिर से गौशाला में गायों को कौवे नोच कर खाते हुए दिखे
रिपोर्ट – निशांत सिंह
- गौशाला प्रभारी रहे नदारद, कर्मचारी उठाते अलाव का आनंद
रायबरेली: वीडियो वायरल होने के बाद परशदेपुर गौशाला का उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया फिर भी नहीं हुआ गौशाला में सुधार 24 घंटे भी अभी नहीं बीते फिर से मृत्य प्राय पड़ी गाय को कौवे नोचते हुए दिखे !
दरअसल पूरा मामला रायबरेली जनपद के परशदेपुर टाउन एरिया का है 2 दिन पहले अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसकी जांच करने उप जिला अधिकारी सलोन द्वारा की गई। जिस की जांच किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते आज सुबह सोमवार के दिन जब श्री समाचार की टीम गौशाला के अंदर गई तो वहां नजारा फिर से चौंकाने वाला दिखा मृतप्राय दो गाय पड़ी मिली।
एक गाय की हालत इतनी खराब थी कि उसे कौवे नोच रहे थे। सुबह के 10 बजे तक कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई नहीं की गई थी।गोबर से सनी हुई गंदगी में गौमाता पड़ी हुई थी। चारे के नाम पर सूखे पुआल का भूसा पड़ा था। गंदगी के अंबार के बीच बेजुबान जानवर ठंड में कांप रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी अलाव का आनंद ले रहे हैं ।