खादी ग्रामोद्योग का एक दिवासीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
शिवगढ़ (रायबरेली) उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने विकास सहायता योजना के तहत शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस एक दिवसीय शिविर में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं और अवसरों से अवगत कराना था। इस दौरान प्रतिभागियों को खादी उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। बोर्ड की विकास सहायता योजना के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में प्रतिभागियों को खादी उत्पादों के निर्माण, विपणन और वित्तीय सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। यह कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संतोष कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी आनंद कुमार, एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, रायपुर नेरुवा ग्राम प्रधान रतिपाल रावत,विजय रावत सहित समूह सखी व बीसी सखी मौजूद रही।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी