राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मीना मंच बेसिक शिक्षा द्वारा जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं हेल्पलाइन नंबर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं तथा पुरस्कृत हुई बालिकाएं।
रायबरेली : आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना मंच के बैनर तले जनपद मुख्यालय पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय किला बालिका के सभागार में बालिकाओं के बीच राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि जनपद के सभी पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर मीना मंच का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने के साथ-साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने , सभी हेल्पलाइन नंबर और सेल्फ एस्टीम के अलावा उनके जीवन कौशल विकास शिक्षा के बारे में श्री पांडेय द्वारा विधिवत जानकारी दी गई। जनपद मुख्यालय पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय किला बालिका में डॉ शांति अकेला प्रधानाध्यापिका के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ आशीष तिवारी, सपना द्विवेदी, ज्योत्सना गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, जागृति नेहा और कन्हैयालाल उपस्थित रहे। अंत में प्रतियोगिता की प्रतिभागी बालिकाओं बेवी लक्ष्मी ,सुनैना , इकरा बानो तथा खान फलक को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पावर एंजेल इकरा बानो द्वारा किया गया।
