नोटिस मिलने पर झोलाछाप ने सीएचसी अधीक्षक के आवास पर बोला हमला

रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी 

खीरों,( रायबरेली )31 जनवरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा खीरों स्थित सीएचसी परिसर में लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल हो गया। खीरों कस्बा निवासी एक झोलाछाप जो कि थाना क्षेत्र के लल्ला खेड़ा में क्लीनिक का संचालन करता है। जिसे सीएचसी अधीक्षक ने नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद झोलाछाप का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

बीस से पच्चीस गुंडों की फौजी लेकर सीएचसी अधीक्षक के आवास पर हमला बोल दिया। अधीक्षक के आवास का ताला तोड़ दिया और परिसर में गाली गलौज के साथ सीएचसी अधीक्षक को धमकी देते रहे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज अधीक्षक ने उपलब्ध कराए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दोपहर बाद लगभग चार बजे सीएचसी में आठ से दस बाइक पर सवार होकर बीस से पच्चीस गुंडों ने सीएचसी में तांडव काट दिया। सीएचसी अधीक्षक के आवास का ताला तोड़ दिया। धमकी देते हुए गाली गलौज किया। उस समय सीएचसी अधीक्षक सीएचसी में स्टाफ के साथ आवश्यक मीटिंग कर रहे थे।

जानकारी होने पर सीएचसी स्टाफ के लोग सीएचसी के बाहर परिसर में मामले की जानकारी के लिए निकल आए। स्टाफ को देखकर गुंडों की फौज वहां पहुंच गई। सीएचसी अधीक्षक को गाली गलौज देते हुए धमकाने लगे। अधीक्षक की सूचना पर एसएचओ देवेंद्र कुमार अवस्थी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। एसएचओ ने पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज लिया। पुलिस के आने की जानकारी होने से पहले ही अधिकांश मौके से फरार हो गए। दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के लल्ला खेड़ा में अवैध क्लीनिक का संचालन कर रहे इरफान मोहम्मद पुत्र मकदूम निवासी कस्बा खीरों को नोटिस जारी की गई थी। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हंगामा वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया। मामले में पुलिस को तहरीर दी जाएगी। उन्होंने दबंगों से अपनी जान का खतरा बताया। एसएचओ देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *