नगर निकाय चुनाव में नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन अनीसा बानो को मिल रहा है भारी समर्थन वहीं दूसरी तरफ विपक्षियों के छूट रहे पसीने
- विधायक अशोक कुमार कोरी ने नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी अनीसा बानो पत्नी मोहम्मद हारून के पक्ष में वोट देने की अपील की।
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
नसीराबाद रायबरेली:-नसीराबाद रायबरेली नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों द्वारा अपना प्रचार भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है वहीं भाजपा प्रत्याशी अनीसा बानो के समर्थन में विधायक अशोक कुमार कोरी द्वारा अकेलवा मोड नगर में सरकार की उपलब्धियां व पंचवर्षीय विकास कार्यों को गिना अनीसा बानो के पक्ष में वोट देने की अपील की.
बताते चलें कि नगर पंचायत नसीराबाद में पिछले पंचवर्षीय से अनीसा बानो द्वारा चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं जिससे उनकी लोकप्रियता नाम की मोहताज नहीं है नगर के सभी लोग उनके द्वारा कराए गए कार्य से परिचित हैं और उनके प्रति मोहम्मद हारून की ख्याति पूरे क्षेत्र में बनी हुई है वहीं सोमवार की दोपहर को नगर पंचायत के अकेलवा मोडपर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अशोक कुमार कोरी मौजूद रहे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार कोरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ सबका विकास को लेकर चलने वाली पार्टी है। पिछले पांच वर्ष के कार्य काल में अनीसा बानो के विकास कार्यों को आपने देखा उनके प्रति मोहम्मद हारून की शालीनता के व्यवहार से आप सभी परिचित होंगे और दूसरी बार फिर से अपना आशीर्वाद देते हुए पिछले रिकार्ड को तोड़ कर उससे भी अधिक मतों से विजई बनाएं ।
राज्य सरकार के मन्त्री दिनेश कुमार सिंह ने मोबाइल फोन के माध्यम से आम जन मानस से अपील की है कि आप लोग आनीसा बानों पत्नी हारून को वोट करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को दिया जायेगा और हर सम्भव विकास आपके नसीराबाद का किया जायेगा। अपील की है कि अनीसा बानों बहुत अधिक वोटों से जीत रही हैं आप लोग इनको रिकार्ड मतों से जिताए।आप लोगों की बी जे पी पार्टी व स्वयं हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद हारून, जिला अध्यक्ष राम देव पाल ,जिला मंत्री राघवेंद्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,,मण्डल उपाध्यक्ष चेतन सिंह भदोरिया,क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य विवेक त्रिपाठी, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष कासिम नकवी, राम तिलक पासी रामेश्वर प्रसाद अग्रहरि ,मंसाराम मौर्य, कौशल किशोर, हाजी याकूब, मकसूद अहमद, मौलाना आफाक, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे