हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं
रायबरेली। सड़क हादसों में कमी लाने और बाइक चालकों को हेलमेट अनिवार्य करने की मंशा से अब सभी पेट्रोप पंपों को अल्टीमेटम दिया गया है। आगामी 26 जनवरी से बिना हेलमेट के बाइक लेकर पहुंचने वाले चालकों को पंपों पर पेट्रोल न देने के आदेश दिए गए हैं। परिवहन आयुक्त का आदेश आने के बाद जिले में अनुपालन शुरू करा दिया गया है। पेट्रोप पंपों पर प्रचार के होर्डिंग्स लगवाने का काम शुरू हो गया है।
इस संबंध में जिले के सभी सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सात दिन में अपने प्रांगण में इस आशय की होर्डिंग्स लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट न लगाने पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू हो गया है। डीएसओ विमल कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी पेट्रल पंप संचालकों को तत्काल होर्डिंग्स लगवाने के आदेश दिए गए हैं।
