बन्दर के हमले से बुआ भतीजी घायल
रात में सोते समय बन्दर ने किया हमला
शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत गंगाखेडा मजरे ढोढवापुर में बीती रात करीब 2 बजे 75 वर्षीय वृद्ध महिला राजकुमारी त्रिवेदी पत्नी स्वर्गीय देवशंकर त्रिवेदी पर बन्दर ने हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया, बुआ की चीख सुनकर नींद से जागी भतीजी शकुंतला उम्र 50 वर्ष ने बुआ को छुड़ाने का प्रयास किया तो बन्दर ने उन्हें भी जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। ग्रामीण सुमित कुमार ने बताया की दिन में भी बन्दर उनके घर आया था किन्तु दिन में किसी पर हमला करता उससे पहले सभी ने उसे भगा दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमशरण ने बताया राजकुमारी त्रिवेदी, शकुंतला 2 महिलाएं अस्पताल आई थी जिन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवा दिया गया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी