एएनएम द्वारा संचालित किया जा रहा है नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरहा
रिपोर्ट- मुन्ना सिंह
पड़ताल
बाराबंकी : सुरौलीगौसपुर समय 11:00 डॉ प्रमोद पी एच सी में तैनात डाक्टर मिले नदारद संजय रावत फार्मासिस्ट तथा दयाशंकर द्विवेदी वार्ड बॉय मिले नदारद लेकिन जब दयाशंकर द्विवेदी से बात कि गई तो दयाशंकर डॉक्टर ने बताया कि हमारे लड़के की स्वास्थ्य बहुत गड़बड़ है अस्पताल में एडमिट चल रहा है इसलिए मैं पीएचसी नहीं पहुंच पाए ।

जहा एक ओर सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हैं तो वहीं डॉक्टर व स्वस्थ्य कर्मी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
11:00 छुरिया गांव के निवासी रूपम व सुमन नाम के मरीज उक्त केन्द्र पर दवा लेने पहुंचे लेकिन डॉक्टर के ना होने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।
कुछ देर रुकने पर पूंछा कि दवा लेने आए हैं। तब अनुभव हीन एएनएम से दवा लेनी पड़ी अब ऐसी स्थिति में कोई मरीज को दवा रिएक्शन कर जाए और जान जोखिम में पड़ जाए तो कौन जिम्मेदार होगा आखिर सरकार तो जनजीवन प्रभावित न हो लेकिन ऐसे स्वस्थ्य कर्मी जब तक होंगे सरकार की मंशा पर पानी फेरते रहेंगे और आखिर सरकार कब इन कर्मियों पर कार्यवाही शुरू करेगी। लोगों की माने तो इस केन्द्र पर अक्सर स्वस्थ्य कर्मी नदारद रहते हैं।नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों के कथन अनुसार और रहन सहन से पता चलता है कि सफाई भी नहीं होती है जो स्वास्थ्य भारत अभियान को पलिता भी लगा रहे हैँ।











