टैलेंट प्रतियोगिता में नीरज ने जीता प्रथम पुरस्कार

Raebareli News: इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड एक्शन संस्थान के द्वारा टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डांस गायन अभिनय हास्य कथा मिमिक्री मिनिएचर आर्ट और विज्ञान के क्षेत्र में विशेष अनुभव रखने वाले कलाकारों ने हिस्सा लिया l

टैलेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह में अनेक ने दी मनभावन प्रस्तुति । 

इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन ISDRA प्रकृति,कला,शिक्षा,महिला शक्तिकरण व आजीविका विकास के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन’ (ISDRA )द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभा के सम्मान,प्रोत्साहन व विकास हेतु आयोजित ‘ ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में गायन,वादन,नृत्य,अभिनय,हास्य ,काव्य तथा कथा-कथन,मिमिक्री,मिनिएचर आर्ट,विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें अपूर्व, प्रभात, अंजलि, नीरज,हिमांशी,दिशा,आकाश,शुभम, टाइटस, अखण्ड प्रताप, शिवन्या, पूर्णिमा आदि अनेक बालक -बालिकाओं व महिला- पुरुष ने अपनी प्रतिभा दिखाई.

टैलेंट अवॉर्ड ट्रॉफी नीरज ने जीता जिसे मुख्य अतिथि कृष्णा लाल जायसवाल विशिष्ट अतिथि संस्था की सचिव फूल कली जयसवाल ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया l

संस्था की परियोजना अधिकारी आरती जयसवाल ने बताया कि संस्थान के द्वारा आने वाले समय में ऐसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे समाज में छुपी प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *