संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए  अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट उपेन्द्र शर्मा 

बुलंदशहर । जिला अधिकारी सभागार में सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा (सीएमओ) अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

बैठक में सीएमओ ने कहा- संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए, प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए जाएं और हॉटस्पॉट को चिन्हित करके समस्त निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। बुखार आने पर खुद से कोई इलाज न करें, निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रशिक्षित चिकित्सक से ही जांच और इलाज कराएं।

 

डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया – जनपद में 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जागरूक करेंगी। अभियान के दौरान बुखार, खांसी, जुकाम, टीबी, कुपोषण सहित कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने विभाग अधिकारियों- कर्मचारियों को संभावित मरीजों की सूची बनाने और उसे ब्लॉक स्तर पर जमा करने के निर्देश दिये।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीके सिंह ने बताया- डेंगू का मच्छर साफ ठहरे हुए पानी में पनपता है, जैसे कूलर, पानी की टंकी,  पक्षियों व पशुओं के पीने के पानी के बर्तन,फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर, डिस्पोजेबल बर्तन, गिलास आदि में। इसलिए इन जगहों पर पानी नियमित रूप से बदलते रहें। यदि पानी इकट्ठा है तो वहाँ पर जला हुआ मोबिल ऑयल या मिट्टी का तेल डाल दें। पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों को ढककर रखें, प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सूखा करके ही उपयोग में लाएं।

 

यह विभाग करेंगे सहयोग

 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा चिकित्सा, दिव्यांग, जन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना विभाग, उद्यान विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। बुखार के रोगियों की तलाश की जाएगी तथा नगर व क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था होगी।

 

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने नगर पालिका/नगर पंचायत और पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई रखी जाए ताकि कहीं भी जलभराव के कारण मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित गतिविधियों को समय से संपादित करें। विद्यालयों में जागरूकता के कार्यक्रम कराये जाएं और ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी बैठक कर ब्लॉकवार योजना बनाएं।

 

संचारी रोगों से बचाव के लिए बरतें सावधानी

 

पूरी बांह के कपड़े पहनें

मच्छर रोधी क्रीम लगाएं

क्वायल या रेपलेंट का उपयोग करें

रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं

घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली का प्रयोग करें।

घर और उसके आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *