Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशन्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा नवरात्रि महोत्सव व दुर्गा पूजा...

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा नवरात्रि महोत्सव व दुर्गा पूजा का आवाहन किया गया

रिपोर्टर:- निशांत सिंह

बगहा, सलोन। 22 मार्च 2023 (बुधवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सलोन , रायबरेली के समस्त छात्र, छात्राओं और शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने समवेत रूप से वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिवस जगज्जननी मां भगवती का हर्षोल्लास के साथ आवाहन- स्वागत किया।

इस अवसर पर पारंपरिक रूप से कलश स्थापन और मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के दिव्य विग्रह का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मन में श्रद्धा भाव धारण करने वाला व्यक्ति अपने पथ से विचलित नहीं होता।

श्रद्धावान मनुष्य का चित्त विकृतियों से रहित होता है, ऐसा ही व्यक्ति अपने जीवन में ऊंची सफलता भी प्राप्त करता है। अतः आप सबको ऐसा प्रयास करना चाहिए कि अपने मन को निर्मल बनाए रख सको। व्रत और पूजन का एकमात्र उद्देश्य यही है।

प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को अपनी पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग रहने का संदेश देने के साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों को वासंतिक नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना प्रेषित की गई। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मां दुर्गा का पूजन अर्चन पूरे नवरात्र तक अनवरत चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments