- महालोन एवं एक्सचेंज मेले में लगी ग्राहकों की होड
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। करवा चौथ के उपलक्ष्य में बजाज नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरुम गुमावां लाही बार्डर द्वारा आयोजित एक्सचेंज एवं महालोन मेले में हर बाइक की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट एवं आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि हर साल की तरह नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम ने करवाचौथ के उपलक्ष्य में महिलाओं को तोहफा देने के लिए मां भगवती दिनेश टेण्ट हाउस पोखरा परिसर में 3 दिवसीय महालोन एवं एक्सचेंज मेले का आयोजन किया,जिसका उद्घाटन दिनेश सिंह द्वारा किया गया।
मेले में ग्राहकों को हर बाइक की खरीद पर भारी छूट एवं ढेरों उपहार दिए गये। जिसको लेकर बाइकों की खरीद के लिए ग्राहकों की होड़ लगी रही। पहले दिन जहां 6 बाइकों की बिक्री हुई वहींं दूसरे दिन वृहस्पतिवार को पल्सर 160 एन, पल्सर 125 सीसी एन,प्लेटिना सहित कई 7 बाइकों की बिक्री हुई।
वहीं ऑफर का लाभ उठाने पहुंचे दर्जनों ग्राहकों ने टेस्ट ड्राइव कर बजाज बाइकों की बेहतर सवारी का लुफ्त उठाया। एजेंसी के प्रबन्धक सूरज सिंह ने बताया उनके यहां एक्सचेंज ऑफर सुविधा उपलब्ध है, बिना गारंटी सीमित ब्याज दर पर 100 प्रतिशत तक फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। हर बाइक की खरीद पर एक हजार रुपये की छूट के साथ ही निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। जिसमें हेलमेट और फुल एसएस सीरीज जैसे पोलिस, सीट कवर,बैग,लेग गार्ड, साड़ी गार्ड,मिरर आदि उपहार शामिल हैं। कन्यादान के लिए बाइक लेने पर कपल रिस्ट वॉच मुक्त प्रदान जा रही है वहीं किसानों द्वारा बाइक खरीदने पर उन्हे मुफ्त में चार्जेबल हाईलाइट टॉर्च प्रदान की जा रही है। इसके अलावा बजाज एएमसी कार्ड के माध्यम से 5 वर्ष तक इंजन वारंटी एवं 6 सर्विसें मुफ्त में की जायेगी।