सांसद सोनिया गांधी ने अग्नि पीड़ितों को भेजी राशन किट

 

  • राशन किट पाकर अग्नि पीड़ित परिवारों ने दी सांसद सोनिया गांधी को दुवाएं

शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने अग्नि पीड़ितों के घर राशन किट भेजकर अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद की है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी गांव के रहने वाले राजेंद्र रावत का खरफूस का बना आशियाना बीते 7 अप्रैल को जलकर राख हो गया था। जिसमें रखा गैस सिलेंडर फटने के साथ आशियाने में रखी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।

आग की इस घटना में उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज होने के साथ ही पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। वर्तमान समय में पूरा परिवार पल्लीतान कर रह रहा है। वहीं 5 अप्रैल को रीवां में राम कुमार गौतम पुत्र प्रहलाद के आशियाने में आग लग गई थी जिसमें रखी समूल गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर दोनों अग्नि पीड़ित परिवारों के घर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, रामू रावत ने पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिया था।

सोमवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राशन किट ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, रामशंकर शुक्ला, बृजेंद्र द्विवेदी, रामू रावत, हरिशंकर तिवारी, अशोक यादव, सोमनाथ मौर्य, मुकेश तिवारी, रामकिशोर मौर्य, चंद्रमोहन दीक्षित आदि लोगों ने दोनों पीड़ित परिवारों के घर पहुंचा कर दोनो परिवारों की मदद की और भविष्य में भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। राशन किट पाकर दोनों पीड़ित परिवारों ने सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेसियों को खूब दुआएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *