प्रा.वि.मनउखेड़ा में माता उन्मुखीकरण एवं अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्ड शिक्षाधिकारी ,बीओबी शाखा प्रबंधक को किया गया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनउखेड़ा में एक महत्वपूर्ण माता उन्मुखीकरण एवं अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारू के शाखा प्रबन्धक पुष्कर पांडेय की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने अभिभावकों को बैंकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, आधार सीडिंग, बचत खाता, आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। खण्ड शिक्षाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में संचालित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रति माह 500 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीनों की धनराशि विद्यालयों में स्थानांतरित की जा चुकी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना और उनका समग्र विकास सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र बाजपेई,शिक्षक सर्वेश कुमार, राकेश कुमार ने अतिथियों को
डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निशान्त तिवारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार,शिक्षामित्र अनीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *