बुलंदशहर में एक दर्जन से अधिक ईएमटी सम्मानित
– राष्ट्रीय ईएमटी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
– दिन रात लोगो की सेवा में जुटे रहते हैं एंबुलेंस कर्मी
बुलंदशहर। मंगलवार को नेशनल इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ईएमटी सम्मानित किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 102 और 108 नंबर एंबुलेंस ऊपर इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए टेक्नीशियन को तैनात किया गया है। ऐसे में राष्ट्रीय ईएमटी दिवस पर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डा सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित कार्यक्रम में इमरजेंसी एंबुलेंस के नेशनल इमरजेंसी टेक्नीशियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने कहा कि आपत्ति स्थिति में इमरजेंसी सेवा जिस प्रकार से टेक्नीशियन दे रहे हैं वह बेहद ही सराहनीय है। आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारा कर्तव्य है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन हम सभी टेक्नीशियन बखूबी उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। चाहे वह आम दिन हो या फिर कोविड जैसी महामारी की स्थिति, प्रत्येक स्थिति में हम सभी 24 घंटे आम जनता के लिए उपलब्ध है। हम सभी आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए आमजन में अपनी अलग पहचान बनायें रखें। कार्यक्रम के दौरान ईएमटी शैलेश कुमार, रामकृष्ण, अमरचंद, अंकित शर्मा, दीपक पांडे सहित एक दर्जन से अधिक को सम्मानित किया गया।