मोनालिसा भोसले को मिली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की मुख्य भूमिका…
Shree desk : महाकुंभ 2025 में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा भोसले को फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मुख्य भूमिका मिली है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें यह अवसर दिया है। मोनालिसा अभिनय, डांस और एक्शन का प्रशिक्षण ले रही हैं।
इस बीच, प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने सनोज मिश्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, जिसका मिश्रा ने खंडन किया। मोनालिसा ने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है, और अफवाहें निराधार हैं।
फिल्म की शूटिंग अगले महीने उत्तर-पूर्व भारत में शुरू होगी और इसे अक्टूबर 2025 में रिलीज किया जाएगा।
