विधायक के कर कमलों द्वारा माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र सरायरावत प्रथम का हुआ उद्घाटन
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : बाल विकास परियोजना हैदर गढ़ अन्तर्गत पीईएल संस्था के नवाचार से 18 आधारभूत संरचना के साथ बी ए एल ए पेंटिंग द्वारा विकसित ग्राम सभा सराय रावत में आंगनवाड़ी केंद्र-सरायरावत-1 का उद्घाटन माननीय विधायक दिनेश रावत द्वारा किया गया l उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र-सरायरावत1को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में बताते हुए अन्य आंगनबाड़ी केदो पर भी इसी तरह की सुविधा विकसित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया गया, ताकि नैनिहाल बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास समय से पूर्ण हो सके l माननीय विधायक जी के अनुसार एक स्वस्थ बच्चा एक स्वस्थ नागरिक के रूप में तैयार होकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगा l
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ गीता वर्मा चीफ ऑफ पार्टी आई पी इ एल शिखा जैन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, यू एस ए आई डी श्री अविनाश, सुश्री प्रार्थनाजी जैसे स्टॉक होल्डर्स के साथ-साथ, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख हैदरगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाराबंकी, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़, बीडीओ हैदरगढ़, बीओ हैदरगढ़, सीडीपीओ प्रवीण कुमार विश्वकर्मा हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज,सीडीपीओ आराधना यादव व क्षेत्रीय मुख्य सेविका ग्राम प्रधान अधिवक्ता संतोष शुक्ला और क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ग्राम सभा के निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया थाl