बड़े बाबा के मन्दिर में हुआ चमत्कार
4 माह पूर्व चोरी हुए घण्टे मन्दिर में बंधे मिले
शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत जयचन्दपुर मजरे बैंती स्थित बड़े बाबा मन्दिर में बड़ा चमत्कार हुआ है। मन्दिर से 4 माह पूर्व चोरी हुए घण्टे चोर वापस मन्दिर में बांध गए हैं। ज्ञात हो कि जयचन्दपुर स्थित बड़े बाबा के प्राचीन कालीन मन्दिर में 4 सितम्बर 2024 की रात बेखौफ चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 100 से अधिक पीतल के घण्टे व बक्से में रखें करीब 5000 रुपए नगदी पार कर दिए थे। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण मन्दिर में साफ सफाई के लिए पहुंचे तो मन्दिर से चोरी हुए करीब एक दर्जन घण्टे वापस मन्दिर में बंधे थे जिनमें मिटटी लगी थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने शिवगढ़ पुलिस को दी, ग्रामीण रामचंद्र, रामखेलावन, पंकज, प्रदीप कुमार आदि इसे बड़े बाबा का चमत्कार मान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्षो की भांति बसंत पंचमी के अवसर पर आगामी 2 फरवरी को ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाएगा वहीं 3 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले बड़े बाबा के ऐतिहासिक मेले को लेकर मन्दिर में साफ सफाई का काम चल रहा है, सुबह जब लोग पहुंचे तो 4 माह पूर्व मन्दिर से चोरी हुए घण्टे मन्दिर में बंधे थे। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि बड़े बाबा के मन्दिर से जो घण्टे चोरी हुए थे वह सुबह मन्दिर में बंधे मिले हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी