महादेवा इको पर्यटक स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्री वन पर्यावरण जंतु जलवायु अरुण कुमार सक्सेना,नहीं बुलाया गया क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को
Report Munna Singh
बाराबंकी : खबर जनपद बाराबंकी के भगहर झील से है जहां जैव विविधता पुनर्वास व पुनर्स्थापना मिशन लाइव का उद्घाटन करने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश अरुण कुमार सक्सेना व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णपाल मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और हर पर्यटक झील का फीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही झील में नाना प्रकार की मछलियां जंगल में जीव जंतु छोड़े गए साथ ही लोगों को आकर्षित करने वाले बाहर से पक्षी भी पर्यटक स्थल पर लाए गए .
परंतु दो पंचायतों के बीच मैं बने पर्यटक स्थल के ग्राम प्रधानों को निमंत्रण पत्र तक ना भेजा गया साथ ही उन्हें बुलाया तक नहीं गया जबकि राज्यमंत्री वन पर्यावरण अरुण कुमार सक्सेना ने फीता काटने से पहले ग्राम प्रधान को बुलाया लेकिन अचंभा जब हुआ जब ग्राम प्रधान मुकौली धर्मराज वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहपुर आशुतोष सिंह,से जानकारी ली गई तो पता चला की पर्यटक स्थल के संचालक द्वारा उन्हें बुलाया तक नहीं गया ऐसी ही घटना प्रकाश में आई थी बीते दिन पहले महादेवा मेला उद्घाटन में रामनगर विधानसभा के मौजूदा विधायक फरीद महफूज किदवई को निमंत्रण पत्र नहीं दिया गया था और ना ही बुलाया गया था देखना यह है की कोई उद्घाटन या समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को ना बुलाने का क्या कारण है शायद सरकार इसका जवाब दे सके
जबकि इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा एस डीएम रामनगर तान्या सिंह बीडीओ सूरतगज प्रीति वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरतगंज व ग्राम प्रधान व बभनावा सुशील वर्मा ग्राम प्रधान सूरतगंज गुड्डू बारी, समाजसेवी दिलीप बर्मा लालपुर पंचायत सेक्रेट्री सूरतगंज रोहित वर्मा ,जैसे हजारों की संख्या में लोग व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।