राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज शिवगढ़ क्षेत्र को देंगे बड़ी सौगात
- मण्डी समिति व जिला पंचायत के कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
शिवगढ़,रायबरेली। उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं रायबरेली एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह आज शनिवार को शिवगढ़ क्षेत्र को बड़ी सौगात देने के साथ ही क्षेत्र के कुम्भी, पड़रिया, बसंतपुर सकतपुर में जिला पंचायत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज प्रातः 9 क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्भी में जिला पंचायत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही कुम्भी से पठकन का पुरवा तक मण्डी समिति बनाए जाने वाले सम्पर्क मार्ग का अपने कर कमलों से शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद समय 10 बजे क्षेत्र के पड़रिया में जिला पंचायत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात पूर्वाहन 11 बजे बसन्तपुर सकतपुर में जिला पंचायत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी नियुक्ति समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा द्वारा दी गई। विनय वर्मा ने बताया कि राजमंत्री के स्वागत एवं लोकार्पण और शिलान्यास की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
ज्ञात हो कि पिछले 2 दशक से पठकन का पुरवा गांव के ग्रामीण सम्पर्क मार्ग को बनवाने की मांग कर रहे थे किन्तु ग्रामीणों की बदहाली पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। राज्यमंत्री ने मण्डी समिति से पठकन का पुरवा सम्पर्क मार्ग को स्वीकृत कराकर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी