न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न
पूर्व एमएससी राजा राकेश प्रताप सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ में मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह के भव्य स्वागत सम्मान से किया गया। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पूर्व एमएलसी ने हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं को उपहार एवं प्रशास्त्रि देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राओं में दिव्यानी दीक्षित जिसने हाईस्कूल में 94.33 प्रतिशत अंक अर्जितकर ब्लॉक में दूसरा तथा जिले में तेरहवां स्थान अर्जित किया था। वहीं वैभव शुक्ला ने हाईस्कूल में 89.83 प्रतिशत,अनिकेत शुक्ला ने 89.66 प्रतिशत,दानिश ने 89.5 प्रतिशत,रोशन तिवारी ने 88.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर माता-पिता,अभिभावकों शिक्षकों एवं कॉलेज को गौरवान्वित किया था। वहीं इण्टरमीडिएट में सक्षम वर्मा ने 89.4 प्रतिशत, भाव्या तिवारी ने 85.6 प्रतिशत, सुनन्दा ने 84.6 प्रतिशत, आकाश ने 82.4 प्रतिशत, आलोक कुमार ने 80.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर माता-पिता अभिभावकों,शिक्षकों एवं कॉलेज को गौरवान्वित कर दिया था। पूर्व एमएलसी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खुशी की बात है कि उनके पूर्वजों ने वर्षों पूर्व इस उद्देश्य से विद्यापीठ रुपी शिक्षा की ज्योति जलाई थी। ताकि शिवगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हो सके, आज सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि शिवगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है, शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल रही है, अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने न्यू पब्लिक के प्रबंधक विवेक बाजपेई को शुभकामना देते कहाकि निरंतर यूं ही प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहें विद्यालय को उच्च शिखर तक ले जाएं। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक सतीश बाजपेई, प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य पुष्करनाथ शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, शिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, श्याम कुमार सैनी, श्याम तिवारी,राजीव वर्मा, जमुना प्रसाद, चंद्रशेखर, अनिरुद्ध कुमार, पंकज पाण्डेय, आदर्श वर्मा, जान्हवी शुक्ला, प्रतिभा सिंह, स्वाति सिंह, अंबिका प्रसाद दीक्षित, गोविंद नारायण शुक्ला,नन्द किशोर तिवारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी, रामेश्वर सिंह, पवन बाजपेई,पंकज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी