बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच कार्यक्रम बना सशक्त माध्यम- रंजन चौधरी

रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय पर आयोजित किया गया मिशन शक्ति मेला एवं सम्मान समारोह।

कार्यक्रम में 101 पावर एंजेल 51 सुगमकर्ताओ तथा 18 ब्लॉक नोडल क्या हुआ सम्मान

राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला एवं नोडल सम्मान समारोह का आयोजन नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रंजना चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्षता डॉ अमिता खुबेले वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतीत के रूप में किरण महिला थाना अध्यक्ष शामिल हुई।

कार्यक्रम के दौरान 101 पूरे जनपद से विभिन्न विद्यालयों की पावर एंजेल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की प्रतिभागियों को सम्मान पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इसके साथ ही सभी विकासखंड की नोडल बालिका शिक्षा सविता सिंह वंदना पांडेय प्रीति शुक्ला मंजू लता आशा मौर्या अर्चना वर्मा श्रद्धा चौबे राजलक्ष्मी वर्मा रश्मि श्रीवास्तव संगीता सिंह रेनू शुक्ला प्रियंवदा पांडेय अपर्णा चौधरी तपस्या पुरवार शालिनी पांडेय सुमन देवी को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र तथा माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत रंजन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में चलाए जा रहे मीना मंच कार्यक्रम से बालिकाओं के सशक्तिकरण में सशक्त माध्यम साबित हुआ है उन्होंने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बालिकाएं सशक्त एवं जागरूक बन रही हैं तथा अपने भविष्य को संवारने में आगे बढ़ रही है। डॉ अमिता खूबेले ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान कराया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है। महिला थाना अध्यक्ष किरण ने सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में विधिवत जानकारी दी। प्रभारी बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं में खुलकर बात करने का अच्छा अवसर मीना मंच के माध्यम से मिला है। एस.आर.जी राजवंत ने बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम के बारे में जानकारी दी ।जनपद के मीना मंच प्रभारी बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आज जनपद के सभी विकास खंड से मिलाकर 101 पावर एंजेल एवं 18 ब्लॉक नोडल तथा 51 मीना मंच सुगम कर्ताओं को मिशन शक्ति मेला एवं मिशन शक्ति नोडल के सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान एवं रंगोली तथा सेल्फी प्वाइंट के अलावा कार्यक्रम से संबंधित स्टॉल का आयोजन किया गया साथ ही केजीबीवी सूची जगतपुर की बालिकाओं द्वारा जूडो कराटे प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया गया जिसकी जमकर सराहना हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योति वर्मा द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी तथा हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *