Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीरघुनाथ खेड़ा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग गृहस्थी जलकर खाक

रघुनाथ खेड़ा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग गृहस्थी जलकर खाक

  • ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा मजरे असहन जगतपुर में बुधवार की देर रात खरफूस के रखे बंगले में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से बंगले में रखी गृहस्थी जलकर खाक हो गई वहीं बंगले के नीचे बंधी भैंस बुरी तरह से झुलस गई। थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा में बुधवार की रात करीब 9 बजे आग लगने से गांव में उस समय अफरा-तफरा मच गई जब गांव में महिलाएं करवा चौथ पूजन कर रही थी। पीड़ित राम भरोसे ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से गांव के किनारे पुआल के रखे 2 बंगलों के नीचे पत्नी रामकली, बेटे राजेश,बहू लक्ष्मी, बेटी माधुरी,नाती सुधीर,नातिन आर्या के नीचे रहकर गुजर बसर कर रहे थे।

बुधवार को उनकी बेटी माधुरी करवा चौथ पूजन कर रही थी तभी अज्ञात कारणों से दोनो बंगलों में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े रघुनाथ खेड़ा, लक्ष्मिनपुर के ग्रामीणों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आप पर काबू पाया। किन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता 4 बोरी धान,3 बोरी गेहूं,रजाई,कंबल,कपड़े, चारपाई, बिस्तर, गृहस्थी एवं राशन सहित 5000 रुपये नगदी जलकर खाक हो गये। हल्का लेखपाल संदीप ने बताया कि हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

आग में झुलसी भैंस

बंगले के नीचे चार भैंसें बंधी थी। धू-धूकर जलते बंगले की उठती लौ के चलते 3 भैंसें तो रस्सी,खूंटे तोड़कर भाग गई किन्तु एक भैंस रस्सी नही तोड़ पायी। जब तक चौथी भैंसी की रस्सी काटी जाती वह बुरी तरह से झुलस गई।

हरियाणा से कमाकर लौटे बेटे की कमाई जलकर राख

राम भरोसे के 6 बेटे हैं जिनमें बेटा राजेश पिता के साथ रहता है। जो करवा चौथ के 1 दिन पहले हरियाणा से कमाकर वापस लौटा था,जिसके 5000 रुपए लकड़ी के बक्से में रखे थे। बड़ा बक्सा तो ग्रामीणों ने निकाल लिया किंतु छोटा बक्सा नहीं निकाल पाए जिसके चलते बक्से में रखे 5000 रुपये,कागजात इत्यादि सामान जलकर खाक हो गया।

मिलाते रहे डायल 112 समय पर नहीं पहुंची पुलिस

पीड़ित राम भरोसे के बेटे ने बताया कि आग लगते ही उनके भाई ने डायल 112 नम्बर डायल किया। किंतु ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी कहने लगे रात है इस लिए आने में देर लगेगी। कालिंग के करीब 25 मिनट बाद डायल 112 पुलिस पहुंची। यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला लेती तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments