पंड्रावल चौराहे पर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन

शहीद सैनिकों के स्वजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
बुलंदशहर : रविवार को थाना छतारी के पंड्रावल चौराहे पर अवाम विकास मंच अराजनैतिक के तत्वाधान में शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित सम्मान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, थाना प्रभारी संदीप सिंह संयुक्त रूप से शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उसी दौरान कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के साथ शहीदों हुए सैनिकों के स्वजनों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

जनपद बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के पंड्रावल चौराहे पर अवाम विकास मंच अराजनैतिक के तत्वाधान में शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, वरिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया। जहां उन्होंने देश के शहीदों को नमन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने कहा देश के युवाओं को सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। देश की सेवा ही राष्ट्र सेवा है। जनपद बुलंदशहर को शहीदों का शहर भी कहा जाता है। हमारे यहां के सैकड़ो सैनिक देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। हम सभी को शहीदों के परिवार सहित सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शहीदों के स्वजनों को और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह सम्मानित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राव मुहिब खान ने कहा आवाम विकास मंच अराजनैतिक संगठन का उद्देश्य शिकारपुर, अनूपशहर को जोड़कर डिबाई को जिला कल्याण सिंह नगर बनाने की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं कल्याण सिंह नगर को अलीगढ़ कमिश्नरी से जोड़ने कर मांग कर रहा है।जनपद छोटा हो जाएगा तो विकास के साथ-साथ शिक्षा और पुलिस प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकेंगे। शहीद सम्मान दिवस पर एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट का विशेष सहयोग रहा है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह धनगर, जियाउर्रहमान, फतह मोहम्मद खां, हरपाल लोधी, शंकर लोधी, कैप्टन सुलेमान, श्रीओम शर्मा, सचिन शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, मनोज शर्मा, बनीं सिंह यादव, सुरेश पूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *