संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बबुरिहा खेड़ा मजरे बंकागढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। बबूरिया खेड़ा की रहने वाली 38 वर्षीय विवाहिता जानकी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक घटना से पहले मृतक की किसी बात को लेकर पति राजेश कुमार से कहासुनी हुई थी।
पति राजेश कुमार ने बताया कि कहासुनी के बाद पत्नी जानकी कमरे में चली गई, बाद में देखा गया तो कमरे में रस्सी के फंदे से लटकी थी। जिसे तुरन्त रस्सी से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, मृतका के मायके वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी