शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी,किसान की मेहनत पर फेरा पानी,कई बीघा गेहूं की फ़सल जलकर हुई राख
रिर्पोट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से गेहूं की पकी हुई करीब 15 बीघा फसल जल गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की टीम को दी। जब तक दमकल विभाग की टीम घटनास्थल तक पहुंचती तब तक गेहूं जलकर राख हो चुका था। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
सुबेहा क्षेत्र के दुबे का पुरवा मजरे रोहनामीरापुर में सिद्धियांवा ग्राम पंचायत के लतीफ अहमद का 15 बीघा गेहूं की फसल पकी तैयार खड़ी थी। मंगलवार दोपहर अचानक खेतों में लगे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से चिंगारियां निकलने लगीं। देखते ही देखते गेहूं के खेतों से भीषण आग की लपटें उठने लगीं। जब तक वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की भीषण लपटों ने कई बीघा गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई।
जब तक दमकल विभाग की टीम खेतों तक पहुंची। तब तक लतीफ अहमद का 15 बीघा गेहूं पूरी तरह से जलकर राख हो चुका थीं। किसान लतीफ ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया उनके खेतों से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन में जर्जर तारों की कई बार शिकायत की गई थी। लेकिन विभाग द्वारा इन तारों को नहीं बदला गया जिससे यह हादसा हो गया।