Manjhagaon won the inaugural match by defeating Kubna by 10 wickets.

मांझगांव ने कुबना को 10 विकेट से पराजित कर जीता उद्घाटन मैच

शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के जमुनीपुर मजरे सीवन में आयोजित सैयद टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मांझगांव ने कुबना को 10 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के ब्लाक महासचिव एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविन्द त्रिपाठी द्वारा फीता काटने के बाद बल्ले से शॉट मारकर किया गया। रविवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुबना – मांझ गांव के मध्य खेला गया, जिसमें कुबना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मांझगांव टीम ने विकास के 25 रन, अविरल के 23 रनो के सहयोग से छठवें ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान पति सुनील सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर रामदेव गुप्ता,गजेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह,शिव बहादुर यादव,मो. उस्मान,अरशद,मो.सुफियान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *