सलोन, रायबरेली : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बेसिक स्कूलों में बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा एवं खेल एवं गतिविधि के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने का विशेष प्रयास निपुण भारत कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।
निपुण भारत के तहत शिक्षक संकुल की बैठक कर नवाचार करने एवं टी एल एम निर्माण तथा आदर्श विद्यालय की स्थापना और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाता है।
आज सलोन क्षेत्र के न्याय पंचायत सूची में प्राथमिक विद्यालय जमुरवा खुर्द में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार निपुण भारत का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाना है। शिक्षक संकुल अनामिका द्विवेदी, प्रियंवदा पांडेय, रागिनी एवं शीलू यादव ने कहा कि समय सारणी एवं शिक्षक संदर्शिका तथा प्रिंट रिच मटेरियल का सहयोग लेकर प्रत्येक बच्चे को पढ़ने एवं लिखने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए तभी बच्चों को निपुण बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर आनंद प्रताप सिंह, वायुनंदन दीक्षित बैठक प्रभारी, राकेश कुमार सिंह, शासवत बाजपेई, योगेंद्र गुप्ता, सौरभ पटेल, अजय शुक्ला, अनुराग तिवारी, विवेकानंद पांडे एवं सुनीता सहित न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन शिक्षक संकुल टीम एवं धन्यवाद तथा आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक वायुनंदन दीक्षित द्वारा सभी के प्रति व्यक्ति किया गया।