83 लाख रुपए के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा
- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनो युवक
शिवगढ़(रायबरेली) महाराष्ट्र में काम करने वाले 2 युवक के पास से महाराष्ट्र पुलिस ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ में 83 लाख रुपए बरामद कर युवकों को अपने साथ लेकर गई है।
बुधवार को थाना भुईंज महाराष्ट्र पुलिस ने मोटी रकम लेकर फरार चल रहे युवक हसन मोहम्मद पुत्र जुम्मन निवासी भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, इश्तियाक अहमद पुत्र जान मोहम्मद ग्राम पड़रिया थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली की तलाश में शिवगढ़ थाने पहुंच गई जहां थाने में पासपोर्ट बनवाने लिए आये आरोपी युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर दूसरे युवक का भी पता चल गया दोनों युवकों के पास से महाराष्ट्र पुलिस ने 83 लाख रुपए कैश बरामद कर लिया है। गुरुवार को शिवगढ़ थाने में कागजी कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ ले गई दोनों युवकों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो क्षेत्र के कई युवकों का नाम आया है । रात में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया लेकिन सुबह छोड़ दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र से किसी गाड़ी से यह दोनों युवक कैश लेकर फरार हुए थे। दोनों युवकों के खिलाफ महाराष्ट्र थाने के भुईंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है। महाराष्ट्र की पुलिस इन दोनों युवकों को कागजी कार्रवाई के बाद अपने साथ लेकर गई है।
मामले में क्यों नहीं जानकारी दे रही शिवगढ़ पुलिस
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ व पड़रिया के रहने वाले दो युवकों के पास से 83 लाख रुपए का कैश बराबद हुआ है यह कैश कहां से आया यह युवक कहां काम करते थे कितना कैश इन युवकों ने चोरी किया था यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां महाराष्ट्र की पुलिस ने कुछ बताने से मीडिया को इनकार किया तो वहीं शिवगढ़ थाने में 18 घण्टे से अधिक दोनों आरोपी पुलिस की कस्टडी में थे। लेकिन शिवगढ़ पुलिस भी कुछ बताने से बच रही है। क्षेत्र में यह चर्चा है कि यह युवक मोटी रकम लेकर महाराष्ट्र से भागे थे तो किसी का यह कहना है कि किसी गाड़ी में कैश रखा था उसमें से यह युवक कैश लेकर निकले हैं। महराजगंज क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है।