Mahakumbh 2025 : आज संगम स्नान करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, साथ रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Shree  desk : गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह आज करीब साढ़े सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे।

गृहमंत्री संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर महाकुंभ जाने की दी जानकारी
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’

कई संतों से मिलेंगे गृह मंत्री शाह
महाकुंभ मेले में गृह मंत्री शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *