महागौरी शक्तिपीठ मन्दिर कुम्हरावां में विशाल भण्डारा सम्पन्न
- माता रानी के मन्दिर में है श्रद्धालु की अटूट आस्था : राज दीक्षित
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ पंचायत अन्तर्गत कुम्हरावां स्थित मां महागौरी शक्तिपीठ मन्दिर कुम्हरावां में ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। भण्ड़ारे में अपनी टीम के साथ पहुंचे समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले ने माता रानी के मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। सुबह से देर शाम तक चले भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण किया। राज दीक्षित ने माता रानी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मां महागौरी शक्तिपीठ कुम्हरावां के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के विषय में जितना सुना था यहां आकर उससे कहीं ज्यादा पाया। भण्डारे में आकर वास्तव में एहसास हुआ कि माता रानी के मन्दिर में समूची नगर पंचायत की अटूट आस्था है, जहां बड़ी शिद्दत के साथ लोग आकर मंदिर में माता टेककर माता रानी से मनोकामनाएं मांगते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, मनोज मिश्रा, संजय मिश्रा, संकट मौर्या, जितेंद्र दुबे, अंजनी अग्निहोत्री, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, लवकुश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।