मृतका के मैके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के बबुरिया खेड़ा मजरे बंकागढ़ में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 38 वर्षीय रामजानकी की शनिवार सुबह करीब 4 बजे कथित तौर पर फांसी के फंदे से लौटने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतका के परिजनों ने पति राजेश कुमार पर हत्या का गम्भीर आरोप लगाया है। मृतका के भाई राजकुमार, सरहज तारावती और बहन आरती का आरोप है कि राजेश कुमार नियमित रूप से राम जानकी के साथ मारपीट करता था। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। इस मुद्दे को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव वापस आने पर पुलिस के समझाने के बाद करीब 4 बजे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
मृतिका का पुत्र राज 14 वर्ष, रजनीश 10 वर्ष,आशूं 8 वर्ष ने बताया कि शनिवार को खाना खाने के बाद हम लोग सो गए थे,सुबह करीब 4 बजे कमरे के अन्दर उनकी मां रस्सी के फंदे से झूल रही थी। पिता के साथ मिलकर मां को नीचे उतार कर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले गए जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।
पिता पर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है हमारे पिता ने मां की हत्या नहीं की मां ने खुद आत्महत्या की है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *