भौरेश्वर सेवा यात्रा द्वारा मोहनलालगंज के 75 गांवों में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर

प्रमोद राही

लखनऊ।ब्लॉक मोहनलालगंज क्षेत्र मे समग्र ग्राम विकास के अंतर्गत भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में एन०एम० ओ०अवध प्रांत के सौजन्य से मोहनलालगंज क्षेत्र में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार 20 नवंबर को अलग अलग 75 गांवों में निः शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सभी गांवों में कुल 8742 मरीजों ने अपना इलाज कराया। कई स्थानों पर जांच शिविर भी लगाए गए। सुबह से ही इलाज कराने आते मरीजों की भीड़ शिविरों में देखी गईं। प्रकृति भारती शिविरों का केंद्रीय स्थान रहा। जिला प्रमुख रज्जन जी की देखरेख में शिविर संपन्न हुए। के जी एम यू, आर एम एल, तथा लखनऊ महानगर के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क उपचार व औषधि वितरण किया गया। चिकित्सकों में से प्रमुख रूप से पूर्व कुलपति के जी एम यू डाo मदन लाल भट्ठ, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाo विक्रम सिंह, डाo जी पी सिंह, डाoसंजय भट्ठ, डाo विजय कुमार, डाo सौरभ श्रीवास्तव, डाo ए पी सिंह, डाo के के यादव, डाo सुमित दीक्षित, डाo प्रभात कुमार सहित 300 से अधिक चिकित्सकों ने उपचार किया। समग्र ग्राम विकास के मोहनलालगंज खंड प्रमुख सुशील रावत एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज जी की प्रेरणा से अभी तक संपूर्ण मोहनलालगंज खंड में 155 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है तथा प्रत्येक रविवार को प्रकृति भारती में निःशुल्क ओ पी डी व औषधि वितरण शिविर, सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रकृति भारती निकट बिंदौवा मोहनलालगंज लखनऊ में अनवरत चला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *