लखनऊ में लगेगा लोन मेला, सीएम योगी बाटेंगें 16 हजार करोड़ का ऋण

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यहां की जनता का दिल जीता हुआ है। यहीं कारण था कि, इस बार भी कमान उन्हीं को सौंपी गई। तो वहीं आज, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार की रोजगार पहल के तहत 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपए की राशि का लोन देंगे। साथ ही लखनऊ के लोक भवन में एमएसएमई लोन मेले में 16,000 करोड़ रुपए का वितरण किया जाएगा।

आपको बता दें कि, सीएम योगी 1.90 लाख लाभार्थियों को गुरुवार को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण बाटेंगे। वहीं दूसरी ओर विश्व बैंक ने राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से खाद्य प्रसंस्करण और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश को 3,500 करोड़ रुपये का आसान ऋण देने की पेशकश की है। विश्व बैंक के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक जॉन रूम ने मंगलवार को यहां मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और कृषि और वन विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में ऋण की पेशकश की थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि, देवेश चतुर्वेदी ने पुष्टि करते हुए कहा कि विश्व बैंक ने हमें खाद्य प्रसंस्करण, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने और यूपी में किसान उत्पादक संगठनों को शामिल करने वाले सूक्ष्म उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए पांच साल की अवधि के लिए ₹3,500 करोड़ का ऋण देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अब, हम काम करेंगे कि हमें इस उद्देश्य के लिए कितने ऋण की आवश्यकता है और नीति आयोग को अनुमोदन के लिए एक प्रस्ताव भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *