नन्हे मुन्ने बच्चों के पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
- विदाई समारोह का हुआ आयोजन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
- नन्हे मुन्ने बच्चों के पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
रायबरेली न्यूज़ : रायबरेली जनपद के परशदेपुर स्थित लिटिल एंजिल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक रजनीश पांडे ने बच्चों को सम्मानित किया सम्मानित हुए बच्चें पुरस्कार पाकर उनके चेहरे खिल उठे। तथा इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे घनश्याम मिश्रा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का निरंतर परिश्रम उन्हें सफलता के नए आयाम देता है।
प्रबंधक रजनीश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी रोजाना अध्ययन करते हैं उन्हें इसका प्रतिफल अच्छे परिणाम के रूप में मिलता है। डी सी सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है।
इससे संबंधित विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।महेश विश्वकर्मा और रामाश्रय मिश्रा ने भी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ समस्त स्टाफ ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त किया।इस मौके पर रामशंकर पांडे राममनोहर पांडे अब्दुल मजीद हनीफ मनोज शुक्ला के साथ बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।