लेखनशाला कवि सम्मेलन में धीरज सिंह चौहान और सुनील कुमार होंगे सम्मानित — बनारस बनेगा साक्षी प्रेरणा और समर्पण के सम्मान का

वाराणसी। बनारस की पावन धरती इस बार गवाह बनेगी एक ऐसे आयोजन की, जहाँ समाज सेवा, शिक्षा और संवेदना के प्रतीक दो व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।

“लेखनशाला कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह” में इस वर्ष धीरज सिंह चौहान और सुनील कुमार को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

 

🏅 धीरज सिंह चौहान को मिलेगा “लेखनशाला प्रेरणा सम्मान”

 

धीरज सिंह चौहान को यह सम्मान समाज में मानवता और सहयोग की मिसाल पेश करने के लिए प्रदान किया जाएगा।

वे न केवल अपने कार्यों से बल्कि अपने स्वभाव और संवेदनशीलता से भी लोगों के दिलों में प्रेरणा बन चुके हैं।

लेखनशाला परिवार ने उनके समर्पण को “सच्ची इंसानियत की पहचान” बताया है।

 

🎓 सुनील कुमार को मिलेगा “लेखनशाला कोहिनूर सम्मान”

 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुनील कुमार को “लेखनशाला कोहिनूर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

वे विद्यार्थियों को विषय की गहराई तक समझाने और हर संभव मार्गदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं।

उनका समर्पण और सकारात्मक सोच शिक्षा जगत में नई दिशा प्रदान कर रही है।

 

कार्यक्रम स्थल

 

यह विशेष आयोजन होटल शिवांश, गोडौलिया, वाराणसी में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में देशभर के साहित्यकार, कवि और समाजसेवी भाग लेंगे।

 

💬 लेखनशाला की भावना

 

लेखनशाला परिवार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है,

जो अपने कर्म, लेखनी और संवेदना से समाज में प्रकाश फैलाते हैं।

 

संस्थापक अभय प्रताप सिंह ने कहा —

 

> “ऐसे व्यक्तित्व समाज की सच्ची पूंजी हैं, जो अपने कर्म से प्रेरणा बनते हैं।”

 

वहीं मुख्य समन्वयक प्रदीप प्यारे ने कहा

 

“इन का समर्पण ही लेखनशाला की पहचान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *