शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
- विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी,अशिक्षा, एवं अज्ञानता के कारण न्याय से वंचित न रह जाए.
- गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिवगढ़ कार्यालय : बीडीओ
शिवगढ़,रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के जिलाध्यक्ष जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, सचिव सुमित कुमार के निर्देश पर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर द्वारा की गई। शिविर में पराविधिक स्वयंसेवको द्वारा ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गई। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत ,स्थाई लोक अदालत आदि में किस प्रकार से निःशुल्क अधिवक्ता,नि:शुल्क कानूनी सहायता विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराई जाती है जिसके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न्याय के विषय में लोगों को जागरूक करना
शिविर में प्राविधिक स्वयंसेवक पवन श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न्याय के विषय में लोगों को जागरूक करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी,अशिक्षा, निर्धनता एवं अज्ञानता के कारण न्याय से वंचित न रह जाए। क्योंकि कभी-कभी गरीबी, अशिक्षा एवं निर्धनता के कारण लोगों को न्याय नही मिल पाता है लोग न्याय से वंचित रह जाते हैं।
वहीं पीएलबी बृजपाल ने जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के अन्तर्गत जो लोग विशेष रूप से पात्र हैं जिसमें महिलाएं-बच्चे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सदस्य, औद्योगिक कामगार, बड़े पैमाने पर प्राकृतिक आपदा,औद्योगिक आपदा, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा भूकम्प से पीड़ित, विकलांग व्यक्ति,मानव तस्करी या बेगार से पीड़ित व्यक्तियों हिरासत में लिए गए व्यक्ति,ऐसे व्यक्ति जिनकी 3 लाख से कम वार्षिक आय है। उन्हे निशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
शिविर में प्राविधिक स्वयंसेवक पम्मी, रत्ना बाजपेई, दुष्यंत कुमार, रामकुमार ,सुशील कुमार,करुणा सिंह,रामकुमार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने अपने समापन भाषण में कहा कि ब्लॉक परिसर में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यालय गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है अभी इतने कम समय में यहां से सैकड़ों जटिल मामले निःशुल्क निपटाए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर प्रकार की निःशुल्क कानूनी सहायता इस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर लेखपाल हर्षवर्धन सिंह, दुष्यंत,पूर्व प्रधान जालिका प्रसाद शुक्ला, भवानीगढ़ प्रधान जनक कुमारी, छोटू प्रजापति, अखिलेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे l

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










