कुम्भी बॉर्डर- बैंती सम्पर्क मार्ग बदहाल ! चलना हुआ दुश्वार
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित कुम्भी बॉर्डर वाया बैंती सम्पर्क मार्ग जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील होने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। कुम्भी ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव ने बताया कि सम्पर्क मार्ग के बदहाल होने से छात्र-छात्राओं एवं राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुम्भी बार्डर से लेकर बैंती तक पूरा सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है जिसके चलते छात्र-छात्राएं उखड़ी हुई गिट्टियों पर साइकिल, मोटरसाइकिल से गिरकर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। वरिष्ठ सपा नेता मुनेश्वर पासी ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग दर्जनों गांवों को बांदा-बहराइच हाईवे से जोड़ता है इसलिए इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे राहगीरों का आवागमन रहता है।
ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव के साथ ही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा, भाजपा नेता रामशरन यादव, जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, सपा नेता मुनेश्वर पासी, सचिन रावत आदि लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस सम्पर्क मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। इस संदर्भ में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजीनियर अमन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुम्भी बॉर्डर – बैंती सम्पर्क मार्ग में 2 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण करने की स्वीकृत मिल गई है, टेण्डर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि टेण्डर प्रक्रिया पूरी होते ही नवीनीकरण शुरू कर दिया जाएगा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी